सावधान हिमाचल! शराब पीकर गाड़ी दौड़ाई तो कटेगा चालान, चालकों के काटे चालान
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 10:30 AM (IST)
बजौरा, (कृष्ण): शराब पीकर गाड़ी दौड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती कर रही है। नाकाबंदी करके शराब पीकर गाड़ी दौड़ाने वालों के चालान किए जा रहे हैं। भुंतर में यातायात पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों को रोका। इस दौरान दो लोग शराब पीकर गाड़ी दौड़ते हुए पाए गए जिनके चालान किए गए।
एस.पी. मदन लाल ने कहा कि यातायात प्रभारी सुरेश कुमार शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने भुंतर में बस अड्डे के पास मेन रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान गाड़ियों को रोककर चालकों को अल्कोसैंसर में फूंक मारने के लिए कहा गया। इस दौरान एक चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाया गया जिसका चालान किया गया।
इस दौरान ओवरटेक करते हुए एक चालक ने अन्य वाहन को टक्कर मार दी। जब ओवरटेक करने वाले चालक को अल्कोसैंसर में फूंक मारने के लिए कहा गया तो उसके शरीर में अल्कोहल की मात्रा अधिक पाई गई जिसका भी चालान किया गया। उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ियां दौड़ाने से सड़क हादसे होने का खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

