Kangra: भूसे से ओवरलोड ट्रक का 20 हजार रुपए का किया चालान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 04:04 PM (IST)
देहरा (राजीव): मंगलवार को भूसे से ओवरलोड पंजाब नंबर के ट्रक का देहरा पुलिस ने 20 हजार का चालान किया है। जानकारी के अनुसार भूसे से लदा ट्रक ढलियारा में जा रहा था इसी बीच उसकी वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के माध्यम से जिला पुलिस देहरा को सूचना प्राप्त हुई, जिसमें देहरा-होशियारपुर मार्ग पर ढलियारा के समीप एक ट्रक अत्यधिक मात्रा में भूसे से लदे हुए पाया गया। ट्रक में सामग्री उसकी निर्धारित क्षमता से कहीं अधिक भरी हुई थी, जिससे वह ट्रक की बॉडी से बाहर निकलकर सड़क के दोनों ओर फैली हुई दिखाई दे रही थी। उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस देहरा द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की गई।
भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होगी : एसपी
एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस देहरा सड़क सुरक्षा एवं आमजन की जान-माल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। पुलिस द्वारा नियमित रूप से यातायात निगरानी, ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान, तथा सोशल मीडिया पर प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को समय रहते रोका जा सके। इस प्रकार के ओवरलोड वाहन न केवल मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन हैं, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों एवं आम नागरिकों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त एवं निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

