जब मंत्री किशन कपूर ने जनमंच में लगाई अधिकारियों की क्लास, जानिए क्यों

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 04:02 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): रविवार को जिला कुल्लू की सैंज घाटी में जनमंच का आयोजन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मंत्री किशन कपूर की अध्यक्षता में किया गया। जनमंच के दौरान मौजूद सैंकड़ों ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं की सही जानकारी न मिलने की शिकायत मंत्री सिमक्ष दर्ज करवाई, जिसे सुनकर मंत्री ने सरकारी अधिकारियों को लताड़ लगाई। मंच से अधिकारियों को लताड़ते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग बंद कमरों में योजनाएं तैयार करते हैं, जिस कारण जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में अधिकारी अपने कार्यालय को छोड़कर जनता के बीच जाएं और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी नीतियों को लाभ मिल सके।
PunjabKesari, Janmanch Image

महिला ने की राजस्व विभाग के अधिकारियों की शिकायत

सैंज में आयोजित जनमंच के दौरान सैंज की मथुरा देवी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त विभाग के अधिकारी उनकी रजिस्ट्री नहीं कर पा रहे हैं और वह इस मामले को लेकर राजस्व विभाग के दर्जनों चक्कर काट चुकी है, जिस पर मंत्री ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को तुरंत जमीन की रजिस्ट्री करने के निर्देश जारी किए।
PunjabKesari, Janmanch Image

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी लगी क्लास

वहीं जनमंच के दौरान बीते दिनों से सैंज अस्पताल में एक छोटी बच्ची की पर्ची समय पर बनाए जाने पर अभिभावकों ने मंत्री किशन कपूर के समक्ष स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की शिकायत की। शिकायत मिलने पर मंत्री ने जनमंच में ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सरकार बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा दे रही है और आपकी कार्यप्रणाली से लोगों में रोष हैं, ऐसे में दुव्र्यवहार करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही अमल में लाएं ताकि जनता के बीच सरकार की अच्छी छवि बनी रहे।
PunjabKesari, Janmanch Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News