भाजपा ने कांग्रेस विधायक संजय रत्न के खिलाफ चुनाव आयोग को दी लिखित शिकायत, जानिए क्या है मामला
punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 11:28 AM (IST)
ऊना (अमित): भाजपा ने बुधवार को जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र में हुई कांग्रेस की जनसभा के दौरान ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न द्वारा मंच से लोगों को माता चिंतपूर्णी की कसम देकर कांग्रेस के प्रत्याशी राकेश कालिया के लिए वोट मांगने पर कड़ा एतराज जाहिर किया है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को लिखित शिकायत सौंप दी है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस के नेता विधानसभा उपचुनाव में अपनी हार देखकर इतना बौखला चुके हैं कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर और देवी देवताओं का डर दिखाकर वोट मांगने पर उतारू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न का जनसभा से इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
काबिलेगौर है कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस ने हाल ही में पांर्टी में वापसी कर रहे राकेश कालिया को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। बुधवार को कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के नाम पर कांग्रेस द्वारा आयोजित की गई रैली में कांग्रेस के कई विधायक राकेश कालिया के समर्थन में वोट मांगने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने जनसभा में मौजूद लोगों को माता चिंतपूर्णी की कसम देकर राकेश कालिया को वोट डालने की बात कही। उन्होंने कहा कि राकेश कालिया माता चिंतपूर्णी के पुजारी वर्ग में से आते हैं ऐसे में उन्हें वोट देने से लोगों को माता चिंतपूर्णी का आशीर्वाद मिलेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here