बीबीएन के उद्योग जगत व अन्य संगठनों ने दभोटा पुल पर किया धरना प्रदर्शन, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2024 - 12:10 AM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): हिमाचल व पंजाब को जोड़ने वाले दभोटा पुल का कार्य शुरू न करने पर बीबीएन के उद्योग जगत व अन्य संगठनों ने खफा होकर क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर धरना दिया और पंजाब व हिमाचल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लघु उद्योग संघ के बैनर तले उद्योगपतियों, सामाजिक संस्थाओं व ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने दभोटा पुल पर धरना-प्रर्दशन किया और कहा कि करीब 8 महीने बीत जाने पर भी न तो पुल का निर्माण कार्य शुरू किया पाया है और न ही पुल की मुरम्मत की गई, जिससे लोगों को या तो खड्ड में बने वैकल्पिक मार्ग से आना-जाना पड़ता है या फिर करीब 4 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करके वाया बोदला आना-जाना पड़ता है लेकिन दोनों सरकारें इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। 

शनिवार को लघु उद्योग संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अशोक राणा, महामंत्री अनिल मलिक तथा फैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर के नेतृत्व में क्षतिग्रस्त दभोटा पुल पर उद्योगपतियों व प्रतिनिधियों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस धरने-प्रदर्शन में स्थानीय पंचायतों के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट यूनियनों, रोड सेफ्टी क्लब के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए और इसका समर्थन किया। आचार संहिता के दौरान हुए इस धरने-प्रदर्शन के कारण किसी भी अप्रिय घटना की आशंका के चलते दोनों राज्यों ने यहां पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया था और पंजाब सरकार को आशंका थी कि यहां पर ट्रैफिक जाम किया जा सकता था, इसलिए उन्होंने अलग रास्ते से यातायात निकालने का प्लान भी बनाया था, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनका उद्देश्य पंजाब व हिमाचल सरकार को जगाना है, चक्का जाम करना नहीं।

आंदोलनकारियों ने इस दौरान रोपड़ डीसी कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है। पहले आंदोलनकारियों को बातचीत के लिए एसडीएम आनंदपुर साहिब ने अपने पास बुलाया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने जाने से मना कर दिया तो तहसीलदार राजकल सेखों को पुल पर भेजा और उन्होंने बातचीत के बाद धरना समाप्त करवाया। उन्होंने सोमवार को एसडीएम से बातचीत करने के लिए उद्योग संगठनों को कहा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News