विश्व हिंदू परिषद ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 02:49 PM (IST)

नाहन (दलीप) : पाकिस्तानी ताकतों के खिलाफ आज विश्व हिंदू परिषद ने जिला मुख्यालय नाहन में रोष रैली निकालकर पाकिस्तान का पुतला फूंका है। आतंकवादी व पाकिस्तानी ताकतें जम्मू कश्मीर में शांति भंग करने का कार्य कर रही हैं। जम्मू में आतंकवादियों द्वारा हिंदू व सिखों को आईडी कार्ड देख कर मारा हैं। यह जगानेय हत्याएं करने वाले आतंकवादियों को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देने में लगी है। विश्व हिंदू परिषद जिला महामंत्री विभोर कुमार ने कहा की आतंकवादी व पाकिस्तानी ताकतें जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैलाने का कार्य कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में हिंदू व सिखों को मारा जा रहा है जिसको लेकर भारतीय सेना ऐसे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में लगी है। उन्होंने केंद्र सरकार से सेना को खुली छूट देने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे पाकिस्तानी एवं आतंकवादियों ताकतों को मौत के घाट उतारा जाए। उन्होंने पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ शहर में रोष रैली निकालते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News