Hamirpur: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में BJP ने पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 01:18 PM (IST)

हमीरपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में हमीरपुर के गांधी चौक पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का आयोजन जिला भाजपा इकाई द्वारा किया गया, जिसमें सांसद अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस आतंकी हमले को पाकिस्तान द्वारा पोषित एक घृणित और कायराना हरकत बताया।
PunjabKesari

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की। अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि यह हमला पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के इशारे पर अंजाम दिया गया है। हमले में 27 निर्दोष भारतीयों को उनके धर्म के आधार पर मौत के घाट उतार दिया गया, जोकि एक अत्यंत निंदनीय और मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है।

प्रदर्शन के उपरांत उपायुक्त हमीरपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रदेश में रह रहे वैध और अवैध पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें निष्कासित करने की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि हिमाचल प्रदेश जैसे शांतिप्रिय राज्य में आतंकी गतिविधियों की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए और सरकार को सतर्क रहते हुए समय रहते आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
PunjabKesari

सांसद अनुराग ठाकुर ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां पाकिस्तानी नागरिकों को शरण देने का काम हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार इस विषय में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत आवश्यक है कि राज्य सरकार सतर्कता बरते और यदि कोई पाकिस्तानी नागरिक प्रदेश में रह रहा है, तो उसकी पहचान कर उसे शीघ्र वापस भेजा जाए। अनुराग ठाकुर ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत ऐसे कायराना हमलों से डरने वाला नहीं है। केंद्र सरकार पहलगाम आतंकी हमले का जवाब जरूर देगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News