Himachal: भारत ने आतंक पर प्रहार किया, पाकिस्तान ने आम आदमी को निशाना बनाया : शुक्ल

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 09:54 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंक पर प्रहार किया है। इसके विपरीत पाकिस्तान के निशाने पर आम आदमी रहे हैं। उन्होंने यह बात राजभवन में बुलाई गई सर्व-धर्म बैठक के दौरान कही, जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस दौरान सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने देश की एकता एवं अखंडता के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आतंकवाद पर हमले के दौरान भारतीय सेना ने अपने शौर्य एवं सैनिक क्षमता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों के मारे जाने पर उनके जनाजे में शामिल होती है और दुख व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री गैर जिम्मेदाराना बयान देकर आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा से आतंकवाद को प्रेरणा देने का काम किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को पोषित करने वाले पाकिस्तान ने भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन कर निर्दोष नागरिकों पर हमला करने का दुस्साहस किया। उन्होंने कहा कि सीमा से सटे गांव पर गोलाबारी और मंदिर व गुरुद्वारों को निशाना बनाया।

इससे सिद्ध होता है कि आतंकवाद ही उनका धर्म है। ऐसी स्थिति में समरसता, एकजुटता और राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए यह सर्व-धर्म बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है, जिसके प्रति हम सबको सचेत रहने की आवश्यकता है।

भारत में सभी धर्मों को मिलता है बराबर का सम्मान : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारत में सभी धर्मों को बराबर सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकारें आती-जाती हैं, लेकिन जब देश में इस तरह की परिस्थितियां बनती हैं, तो सभी एकजुट होकर समर्थन देते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर पूरा विश्वास है। विधायक विवेक कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार शर्मा, पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजय यादव, आर. ट्रैक के सेना अधिकारी तथा प्रदेश सरकार के अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News