Himachal: पाकिस्तान हताशा में हमले का दुस्साहस कर सकता है, इसलिए पूरी तैयारी रखें : शुक्ल
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 09:41 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात को देखते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राज्य सरकार की तरफ से स्थिति से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि हताशा में पाकिस्तान हमले का दुस्साहस कर सकता है, इसलिए पूरी तैयारी रखनी चाहिए। राज्यपाल ने इस दौरान सभी संबंधित एजैंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑप्रेशन सिंदूर की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया।
इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजभवन जाकर राज्य सरकार की तरफ से स्थिति से निपटने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने इस दौरान राज्यपाल को अवगत करवाया कि अल्पावधि वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को पहले ही निर्वासित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में कश्मीरी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और जम्मू-कश्मीर में रहने वाले हिमाचली छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा पर भी नजर रखी जा रही है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पठानकोट के निकट इंदौरा और नूरपुर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए। राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा भी बैठक में उपस्थित रहे।