Shimla: देहरा के विपनेश शर्मा बने NHAI के सदस्य, हिमाचल के फोरलेन प्रोजैक्टों में आएगी तेजी
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 07:56 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल के एक अधिकारी को अहम जिम्मेदारी दी है। सरकार ने विपनेश शर्मा को एनएचएआई के सदस्य (प्रोजैक्ट) का जिम्मा सौंपा है। मूल रूप से जिला कांगड़ा के देहरा से विपनेश शर्मा 3 वर्ष तक इस पद पर रहेंगे। वर्तमान में विपनेश शर्मा प्रतिनियुक्ति पर राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के निदेशक (तकनीकी) के पद पर तैनात थे। उनकी नियुक्ति को लेकर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है।
विपनेश शर्मा का हिमाचल से विशेष लगाव रहा है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी व पसंद वाले अधिकारियों में जाना जाता है। विपनेश शर्मा वर्ष 2017-18 में क्षेत्रीय अधिकारी शिमला के पद पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने हिमाचल के लिए 2 हजार से 3 हजार करोड़ के प्रोजैक्ट मंजूर करवाए। इसके बाद प्रधानमंत्री उन्हें शिमला से अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी ले गए। इसके बाद उन्होंने पंजाब, हरियाणा तथा जम्मू व कश्मीर के मुख्य क्षेत्रीय अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दीं। इसके बाद उन्हें एनएचआईडीसीएल के निदेशक (तकनीकी) के पद पर तैनाती दी तथा अब उन्हें सदस्य (प्रोजैक्ट) एनएएआई के रूप में नियुक्ति दी गई है। इससे हिमाचल के फोरलेन प्रोजैक्टों के कार्यों में तेजी आने की संभावना है, साथ ही हिमाचल सरकार की ओर से एनएचएआई को जो सुझाव दिए हैं, उन पर भी काम हो सकता है।
प्रदेश सरकार ने राज्य में फोरलेन निर्माण में 90 डिग्री पर कटिंग नहीं करने तथा फोरलेन निर्माण में अधिकतर सुरंगों व पुलों के निर्माण करने की मांग की है, ताकि राज्य में भारी बारिश से नुक्सान न हो। हाल ही में भारी बारिश से फोरलेन के कारण भी भारी नुक्सान हुआ है। ऐसे में विपनेश की नियुक्ति से हिमाचल की मांगों को प्राथमिकता से पूरा होने की संभावना है।