Shimla: 11 जिलों में 20,569 छात्रों ने दी ब्रेन ऑफ हिमाचल परीक्षा
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 10:10 PM (IST)

शिमला (अम्बादत): हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों में रविवार को एक ऐतिहासिक शैक्षणिक आयोजन संपन्न हुआ। ब्रेन ऑफ हिमाचल 2025 परीक्षा में कुल 20,569 विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह परीक्षा राज्य के 1009 स्कूलों के पंजीकरण के बाद आयोजित की गई, जिसके लिए 133 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। प्रतियोगिता की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इसमें हिमाचल प्रदेश में आयोजित एनईईटी 2025 परीक्षा से भी अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह अपने आप में गौरवपूर्ण उपलब्धि है, जो बताती है कि ब्रेन ऑफ हिमाचल ने बच्चों और अभिभावकों में कितनी गहरी छाप छोड़ी है। ब्रेन ऑफ हिमाचल के मैनेजिंग डायरैक्टर योगेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि आज हिमाचल का हर बच्चा प्रतिभा साबित करने के लिए इस मंच से जुड़ रहा है।
हम सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य और जीवन की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। इस परीक्षा में राज्य स्तरीय टॉपर को एक नई कार उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए 1 करोड़ रुपए तक की छात्रवृत्ति, क्लासवार टॉपर्स को आकर्षक नकद पुरस्कार और अन्य उपहार भी दिए जाएंगे। ब्रेन ऑफ हिमाचल केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि यह एक ऐसा आंदोलन बन चुका है जो हिमाचल के युवाओं को बौद्धिक क्षमता, प्रतियोगी सोच और आत्मविश्वास की नई उड़ान दे रहा है।