विजिलेंस ने निर्माणाधीन घर से सरकारी सीमेंट के 162 बैग पकड़े, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 01:28 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम) : विजिलेंस की टीम ने एक व्यक्ति के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके सरकारी सीमेंट के 162 बैग बरामद किए हैं। 162 में से 17 बैग इस्तेमाल किए जा चुके थे और इनके खाली थैले बरामद हुए है जबकि 1 बैग आधा और 144 बैग पूरी तरह से बंद अवस्था में बरामद हुए हैं। विजिलेंस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर उपमंडल की जनेड़ पंचायत के तांदी गांव में नीला सिंह के घर पर सरकारी सीमेंट रखा हुआ है और उसे निजी कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पर विजिलेंस के इंस्पेक्टर संजय और मनीष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर के अंदर से सरकारी सीमेंट बरामद हुआ। सरकारी सीमेंट को कब्जे में लेने के साथ ही आईपीएसी की धारा 411 और 379 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एएसपी विजिलेंस मंडी कुलभूषण वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।