Kangra: फतेहपुर में मारपीट कर महिला को किया लहूलुहान, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 05:11 PM (IST)
फतेहपुर (अजय): जिला कांगड़ा के पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत पुलिस थाना फतेहपुर के अधीन पुलिस चौकी रे की पंचायत स्थाना से एक गंभीर मामला सामने आया है। स्थाना निवासी सीमा देवी पत्नी मोहिन्द्र सिंह के साथ मारपीट किए जाने का आरोप उनके देवर राम कृष्ण पर लगा है। मारपीट के दौरान सीमा देवी के सिर पर गहरी चोटें आईं और वह खून से लहूलुहान हो गईं। परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
समाजसेवी संस्थाओं और स्थानीय लोगों ने मामले में कड़ी व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि महिलाओं और बेटियों के साथ इस तरह की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि मोहिन्द्र सिंह की शिकायत पर आरोपी राम कृष्ण के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

