Una: नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने पर मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 05:43 PM (IST)
ऊना (विशाल): विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ट्रैवल एजैंट फर्म पर धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस थाना सदर ऊना के अंतर्गत जगजीत सिंह निवासी हरोली की शिकायत पर यशु दीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने स्लोवाकिया और बुल्गारिया में नौकरी प्रदान करने के बहाने अम्ब रोड पर पैट्रोल पम्प के सामने स्थित टूर एंड ट्रेवेल्स दफ्तर के माध्यम से लोगों को धोखा दिया है, जोकि एमिग्रेशन एक्ट 1983 के तहत पंजीकृत नहीं है। एसपी ने बताया कि इस संदर्भ में इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

