Kangra: नवदुर्गा मंदिर के दान पात्र के चोरी मामले में नाबालिग लड़कों को पकड़ा
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 10:25 PM (IST)
हरिपुर (गगन): स्थानीय मां नवदुर्गा मंदिर में चोरी मामले की तीन नाबालिग लड़कों को एक अनोखी सजा दी गई। लड़कों के भविष्य को देखते हुए मंदिर की देखरेख करने वाले लोगों ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया। सभी ने सर्वसम्मति से नाबालिग लड़कों को सात दिन मंदिर की साफ-सफाई, पूजा-अर्चना और रोज हनुमान चालीसा पढ़ने की सजा दी। हरिपुर स्थित श्री रामचंद्र मंदिर परिसर में मां नवदुर्गा मंदिर में रविवार दोपहर को दानपात्र चोरी का मामला सामने आया। मंदिर से कुछ दूरी पर हरिपुर से गुलेर की तरफ आते जाते पैदल रास्ते पर प्राचीन द्वार के पास एक महिला ने दानपात्र झाड़ियों में पड़ा देखा।
महिला ने स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। जांच में तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई। तीनों नाबालिग निकले। पुलिस ने नाबालिग लड़कों के पास से पैसे बरामद किए। पुलिस जिला देहरा एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि मंदिर के दान पात्र चोरी मामले के आरोपी नाबालिग थे। मंदिर कमेटी ने नाबालिग लड़कों के भविष्य को देखते हुए किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया। साथ ही अपने स्तर पर मामले को सुलझा लिया।

