Shimla: फर्जी अफसर बनकर दुकानदार से ऐंठे पैसे, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 05:47 PM (IST)

शिमला (संतोष): फर्जी अफसर बनकर दुकानदार के साथ पैसे ऐंठने व सामान ले जाने का मामला प्रकाश में आया है और सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौपाल थाना के तहत झिकनीपुल के दुकानदार सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 दिसम्बर की शाम करीब 9 बजे शिशु शर्मा और विक्की नाम के 2 युवक शराब के नशे में दुकान में आते ही अभद्र व्यवहार करने लगे। दुकानदार का आरोप है कि आरोपियों ने खुद को डीएसपी और फूड इंस्पैक्टर बताते हुए डर का माहौल बनाया।

इसके बाद उन्होंने बिना भुगतान किए करीब 3 किलोग्राम मिठाई उठा ली। इतना ही नहीं, उन्होंने 5,000 रुपए जुर्माना बताते हुए मांगे और बाद में 50,000 रुपए देने का दबाव भी बनाया। शिकायतकर्त्ता के मुताबिक जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने और दुकान को आग लगाने की धमकी दी। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस थाना चौपाल में बीएनएस की धारा 204, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज समेत सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News