Una: नाकाबंदी के दौरान गाड़ी चालक से 21.78 ग्राम अफीम बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:25 PM (IST)
ऊना (विशाल): मैहतपुर पुलिस ने एक गाड़ी से अफीम बरामद की है। इस संबंध में पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसपी अमित यादव ने बताया कि सोमवार देर शाम मैहतपुर पुलिस थाना के एसआई नरेन्द्र सिंह की अगुवाई में टोल बैरियर के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक गाड़ी नंगल की तरफ से आई, जिसे चैक करने पर गाड़ी के अंदर 21.78 ग्राम अफीम बरामद हुई। एसपी ने बताया कि इस संदर्भ में गाड़ी चालक आरुश शुक्ला निवासी गांव जन्दला डाकघर दडोली तहसील नंगल जिला रूपनगर पंजाब के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

