Una: विद्यार्थियों ने किया पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का भ्रमण

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 09:52 AM (IST)

ऊना। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुरियाला के 15 विद्यार्थियों ने पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना में शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों द्वारा पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना में चलाए जा रहे अस्सिटेंट बुक कीपर कंप्यूटर एकाउंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया और प्रशिक्षुओं ने उनके साथ अनुभव सांझा किए। इस दौरान विद्यार्थियों बैंक आरसेटी द्वारा दिये जा रहे अन्य प्रशिक्षण कोर्स के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

इस वोकेशनल मार्केटिंग विजिट का नेतृत्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुरियाला के शिक्षक राजकुमार व कल्पना ने या गया। यह जानकारी देते हुए पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी के कार्यक्रम संचालक एवं सदस्य आकाश भारद्वाज ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण स्कूल के बच्चों का बौद्धिक स्तर बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करता है। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर कृतिका कार्यालय सहायक मीनाक्षी एवं अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News