Una: अम्ब पुलिस ने कांगड़ा के 4 युवकों से बरामद किया चिट्टा

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 03:45 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): पुलिस थाना अम्ब की टीम ने मादक द्रव्य तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कलरूही चौक के पास एक कार से 2.99 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने कांगड़ा जिला के चार आरोपी युवक पकड़े हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की बनती विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 10.15 बजे एएसआई सुनील डढवाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि ऊना की ओर से एक सफेद रंग की मारुति कार आ रही है जिसमें सवार चार युवक हैरोइन/चिट्टा की खरीद-फरोख्त में संलिप्त हैं और कलरूही चौक से लोहारा की ओर जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही कलरूही चौक से कुछ दूरी पर नाका लगाकर पुलिस टीम द्वारा उक्त कार को रोका गया।

पूछताछ के दौरान कार सवार युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए। गवाहों की उपस्थिति में जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो चिट्टा बरामद हुआ। एसपी ऊना अमित यादव ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में चिट्टे सहित पकड़े गए आरोपियों सौरभ शर्मा (33) निवासी समनोली तहसील प्रागपुर, रजनीश कुमार (29) निवासी जदामण तहसील डाडासीबा, रोहित राणा (26) निवासी खब्बल तहसील ज्वाली व मलकीयत सिंह (33) निवासी जदामण तहसील डाडासीबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की 21, 29, 61 व 85 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में शामिल कार को जब्त करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News