यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ऊना में ट्रेनों की रफ्तार पर काेहरे की ''ब्रेक'', बीच रास्ते से वापस लौट रहीं गाड़ियां, यात्री परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 06:14 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र शर्मा): पंजाब और हरियाणा में पिछले कई दिनों से पड़ रहे घने कोहरे का सीधा असर अब हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है। धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने से ऊना आने वाली कई रेलगाड़ियां या तो अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं या फिर उन्हें डायवर्ट किया जा रहा है। रेलवे के ट्रैफिक विंग ने भी पुष्टि की है कि खराब मौसम के चलते गाड़ियों के संचालन और समय में फेरबदल करना पड़ रहा है।

कोहरे के कारण जब ट्रेनें अपने निर्धारित समय से अत्यधिक लेट हो रही हैं, तो रेलवे प्रशासन उन्हें शॉर्ट टर्मिनेट कर रहा है, यानी इन गाड़ियों को उनके गंतव्य स्टेशन तक न ले जाकर रास्ते से ही वापस भेजा जा रहा है। विशेष रूप से अम्ब-अंदौरा से रायपुर (हरियाणा) जाने वाली ईएमयू और अम्ब-अंदौरा से हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों को पिछले 10 दिनों से इसी आधार पर चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी यही स्थिति बने रहने की संभावना है।

हालांकि रेलवे ने वंदे भारत, हिमाचल एक्सप्रेस और जनशताब्दी जैसी प्रमुख ट्रेनों के आधिकारिक समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया है, फिर भी ये गाड़ियां कोहरे के कारण प्रभावित हुई हैं। ये ट्रेनें अपने तय समय से करीब 2 से 3 घंटे की देरी से ऊना पहुंच रही हैं। रेलवे प्रशासन वंदे भारत को समय पर चलाने का पूरा प्रयास कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद यह ट्रेन भी कुछ देरी से चल रही है।

जिला ऊना में प्रतिदिन 13 से अधिक रेलगाड़ियों का आवागमन होता है। अब ईएमयू जैसी लोकल गाड़ियों के शॉर्ट टर्मिनेट होने और एक्सप्रेस ट्रेनों के घंटों लेट होने से आम यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। विशेषकर वे यात्री जो रूटीन में चंडीगढ़, अंबाला और अन्य नजदीकी स्थानों के लिए सफर करते हैं, उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News