Una: व्यक्ति से बरामद की 10 बोतलें देसी शराब
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 05:16 PM (IST)
चिंतपूर्णी (राकेश): धलवाड़ी में पुलिस ने शुक्रवार देर शाम एक व्यक्ति से अवैध रूप से ले जाई जा रही देसी शराब की 10 बोतलें बरामद की। एएसआई महेन्द्र सोनी पर आधारित पुलिस टीम ने शक के आधार पर धलवाड़ी के निकट सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति मोहन मुर्मू निवासी गांव सरकारपारा, तहसील कदमपुर, जिला जलपाइगुड़ी पश्चिम बंगाल हाल रिहायश नजदीक ढेलू भवन के कब्जे से देसी शराब की 10 बोतलें बरामद की। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

