Una: बंगाणा में चिट्टे के साथ पंजाब के 2 युवक गिरफ्तार, बहड़ाला में बर्गर की दुकान से चरस बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 03:49 PM (IST)

बंगाणा/ऊना (शर्मा/विशाल): जिला ऊना पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। पुलिस ने शनिवार देर रात और रविवार को अलग-अलग कार्रवाई करते हुए चिट्टा और चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। इन मामलों में 3 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पहले मामले में बंगाणा पुलिस ने शनिवार देर रात डुमखर क्षेत्र में नाकेबंदी और गश्त के दौरान दो युवकों को 7.86 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार आईओ जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम डुमखर में पुराने पुल के नजदीक हनुमान मन्दिर के पास गश्त पर थी। तभी पुलिस ने वहां मौजूद दो संदिग्ध युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 7.86 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

आरोपियों की पहचान सुखवीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह (निवासी कोठे कृष्णानगर) और गगन दीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह (निवासी गांव हरियाणा), तहसील भूंगा, जिला होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि पंजाब से आए ये युवक प्रतिबंध के बावजूद चिट्टा लेकर कहां जा रहे थे और उनकी सप्लाई चेन क्या है।

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने बहड़ाला में एक बर्गर की दुकान पर छापा मारकर चरस बरामद की है। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि एएसआई सुशील कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बहड़ाला में एक दुकानदार नशीले पदार्थों का धंधा कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने राजेश कुमार उर्फ कुकी निवासी बहड़ाला की बर्गर की दुकान की तलाशी ली, जहां से 8 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों घटनाओं में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि नशा तस्करी के तार कहां से जुड़े हैं, इसका पता लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News