Una: चिंतपूर्णी मंदिर के निकास द्वार लक्कड़ बाजार में खाली दुकानों में भड़की आग
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 03:59 PM (IST)

चिंतपूर्णी, (सुनील): चिंतपूर्णी मंदिर के निकास द्वार के समीप लक्कड़ बाजार में खाली पड़ी दुकानों में आग लगने की घटना 3 बजे के करीब घटी। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, होमगार्ड जवान और पूर्व सैनिक मिलकर आग बुझाने में जुट गए। आग लगने के समय निकास द्वार से वापस लौट रहे श्रद्धालु थोड़ी देर के लिए घबरा गए लेकिन फायर कर्मियों ने जल्दी ही आग पर नियंत्रण पा लिया, जिससे किसी बड़े नुक्सान से बचाया जा सका। लक्कड़ बाजार में काफी दोपहिया वाहन खड़े थे, जिनको अनाऊंसमैंट करके तुरंत लक्कड़ बाजार से बाहर भेजा गया।
फायर ब्रिगेड के प्रभारी साहिल ठाकुर ने बताया कि उन्हें मंदिर अधिकारी से सूचना मिली कि मंदिर के निकट जो दुकानें खाली पड़ी हैं, उनमें आग लगी है। दुकानें मंदिर के विस्तारीकरण कार्य के चलते लंबे समय से बंद पड़ी थीं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
हालांकि समय रहते, नियंत्रण पाने से मंदिर परिसर और आसपास के अन्य स्थलों को सुरक्षित रखा गया लेकिन मंदिर प्रबंधन ने आग लगने के कारणों को लेकर सुरक्षा इंतजामों को और प्रभावी बनाने का आश्वासन दिया है। अगर यह आग और बढ़ जाती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी।