Una: मुबारिकपुर में झुग्गी में लगी आग, सामान राख
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 04:54 PM (IST)
अम्ब (अश्विनी): अम्ब थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुबारिकपुर में सोमवार दोपहर को एक झुग्गी में अचानक आग लगने से उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे पास में स्थित अन्य झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार मुबारिकपुर के वार्ड नंबर-2 में एक खुले स्थान पर कई वर्षों से प्रवासी मजदूर खड़पोश की चार झुग्गियों में रह रहे हैं।
सोमवार दोपहर को अचानक प्रवासी मजदूर योगिंदर सिंह पुत्र राम जीत निवासी यूपी की झुग्गी में अचानक आग भड़क उठी। घटना के समय सभी प्रवासी मजदूर रोजगार के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। बताया जा रहा है कि झुग्गी से आग की लपटें उठती देख वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
समय पर की गई इस तत्परता से पास में बनी अन्य तीन झुग्गियों को सुरक्षित बचा लिया गया। इस आग की घटना में पीड़ित की एलसीडी टीवी, फ्रिज, कपड़े और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित योगिंदर सिंह ने बताया कि राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन आग से उन्हें करीब 1 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। ग्राम पंचायत प्रधान मुबारिकपुर सृष्टा देवी ने बताया कि मुबारिकपुर में आग लगने से एक प्रवासी मजदूर की झुग्गी जलकर राख हो गई, जिससे उसे आर्थिक क्षति पहुंची है।

