Una: मंदिरों के धन के उपयोग को लेकर दायर की जाएगी पुनर्विचार याचिका : अग्निहोत्री

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 10:03 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेहड़ जसवां में उठाऊ पेयजल योजना का विधिवत लोकार्पण करने के बाद प्रदेश के मंदिरों के धन के उपयोग को लेकर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के संदर्भ में कहा कि सरकार इस संबंध में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी क्योंकि संभवतः न्यायालय के समक्ष सरकार का पक्ष पूरी तरह प्रस्तुत नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि अदालत को यह स्पष्ट किया जाएगा कि मंदिरों से प्राप्त धन का उपयोग गरीबों की शिक्षा, उपचार और गांवों के समग्र विकास जैसे जनकल्याणकारी कार्यों के लिए किया जाता है।

इसी दृष्टि से पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऊना जिला माता श्री चिंतपूर्णी जी के नाम से जाना जाता है और पूरे देश और विश्व में लोगों की माता श्री चिंतपूर्णी धाम में धार्मिक मान्यता और आस्था है।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने डी.सी. ऊना को माता श्री चिंतपूर्णी जी मंदिर के भव्य भवन निर्माण से जुड़ी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण कर कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परियोजना के प्रथम चरण में लगभग 150 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे तथा भविष्य में नया बस अड्डा भी निर्मित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News