Una: देहरादून के श्रद्धालुओं ने चिंतपूर्णी मंदिर में चढ़ाई अनोखी भेंट
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 07:23 PM (IST)
चिंतपूर्णी (राकेश): विश्वविख्यात धार्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी में शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून से आए श्रद्धालुओं प्रियंका सहानी और सुमित सहानी परिवार ने सोने का टीका अर्पित किया। इस आभूषण का वजन 1.650 ग्राम है। मंदिर के पुजारी अजय कालिया ने सहानी परिवार के लिए विशेष पूजा-अर्चना की और मां के दरबार में परिवार की हाजिरी लगवाई। प्रियंका सहानी ने बताया कि उन्हें स्वप्न में माता रानी ने एक कंजक (छोटी बच्ची) के रूप में दर्शन दिए थे। इस स्वप्न के बाद से ही उनके मन में मां चिंतपूर्णी को एक मांग का टीका अर्पित करने की इच्छा थी, जो आज पूरी हुई।

