नस्वाल में ट्रक और कार की टक्कर, कार चालक की मौत

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 08:37 AM (IST)

घुमारवीं (राकेश): घुमारवीं थाना के अंतर्गत पड़ने वाले गांव नस्वाल के पास एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-103 शिमला-धर्मशाला पर शनिवार सुबह करीब 7 बजे एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई। ट्रक चालक हमीरपुर की तरफ से आ रहा था और कार शिमला की तरफ से आ रही थी। दोनों की नस्वाल के पास जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान कमलेश चंद पुत्र लेख राम निवासी भरेटा जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस थाना घुमारवीं से टीम मौके पर पहुंच गई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News