तेज रफ्तार का कहर: कुल्लू में बाइक ने महिला को मारी टक्कर, चालक फरार
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 12:58 PM (IST)
कुल्लू, (स.ह.): वाशिंग में एक तेज रफ्तार बाइक ने महिला को टक्कर मार दी। घटना में महिला को चोटें आई हैं। महिला का अस्पताल में उपचार करवाया गया। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ढालपुर निवासी चंद्र कला (61) की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है।
उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी गाड़ी में अपने बेटे के साथ रायसन जा रही थी। इस दौरान वाशिंग के पास अपनी गाड़ी को सड़क किनारे अपनी साइड रोकने के बाद वह सामान लेने दुकान में गई। जब सामान लेकर अपनी गाड़ी के पास लौट रही थी तो वाशिंग की तरफ से तेज रफ्तार के साथ एक बाइक आई, जिसने उसे टक्कर मारी और बाइक सवार मौके से वाहन सहित फरार हो गया। घटना में उसे दाहिने पांव व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। एस.पी. मदन ने घटना को लेकर मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

