Himachal: पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार नाका तोड़ भागा चालक... देहरी में गाड़ी बरामद
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 01:08 PM (IST)
राजा का तालाब, (योगेश): ज्वाली के कैहरियां चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर सी.आई.ए. टीम ने नाका लगाया था। टीम ने नाके के दौरान वाहन चालक को रुकने का इशारा किया परन्तु वाहन चालक नहीं रुका। पुलिस की गाड़ी सहित अन्य को हिट करता हुआ वहां से भाग निकला। जानकारी के अनुसार रास्ते में भी उक्त वाहन ने कुछ गाड़ियों को टक्कर मारी। इस संबंध में अभी तक किसी भी वाहन मालिक द्वारा पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
इस दौरान सी.आई.ए. टीम ने रैहन पुलिस की मदद से वाहन का पीछा किया और देहरी कॉलेज रोड पर गाड़ी को पकड़ लिया, जबकि चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। थाना प्रभारी रैहन करतार सिंह पखरेटिया से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

