हिमाचल में सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, ससुर-बहू और पोती गंभीर घायल

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 11:34 AM (IST)

बिलासपुर, (बंशीधर): थाना झंडूता के तहत आने वाले सुन्हाणी पुल के पास एक ट्रक चालक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार ससुर, बहू व पोती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए तुरंत नागरिक अस्पताल बरठीं पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स रैफर कर दिया गया।

थाना झंडूता पुलिस ने प्यार चंद निवासी महारल तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के बयान के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए गए बयान में कहा गया कि गत रात को वह अपनी बहू निशा व पोती आंशिका के साथ मोटरसाइकिल पर घर से पोली-पंजीण वार्षिक श्राद्ध में भाग लेने जा रहे थे।

जब वह सुन्हाणी पुल के पास मोड़ पर पहुंचे तो एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उन्हें चोटें लगीं। डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना झंडूता पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News