Mandi: पुलिस नाके के दौरान ट्रक से हजारों बोतलें शराब बरामद, चालक फरार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 04:19 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर उपमंडल के देहवीं क्षेत्र में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार तड़के करीब 4 बजे मंडी की ओर शराब लेकर जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है। विभागीय कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चालक मौके फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। डिप्टी कमिश्नर मंडी (आबकारी) अरविंद शर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग सुंदरनगर की टीम ने पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम के साथ मंडी की ओर जा रही एक संदिग्ध ट्रक को देहवीं में चैकिंग के लिए रोका और तलाशी के दौरान ही उसमें देसी व अंग्रेजी शराब पाई गई।

जब चालक से शराब का परमिट मांगा गया तो वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। ट्रक में कुल 90 पेटी शराब बरामद की गई, जिसमें 50 पेटी वीआरवी देसी संतरा तथा 40 पेटी रॉयल स्टैग शामिल हैं। सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी हंसराज वर्मा ने बताया कि पकड़े गए ट्रक और शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सुंदरनगर थाना के हवाले कर दिया गया है। थाना सुंदरनगर में आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News