Bilaspur: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर हादसा, कार की चपेट में आने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 10:45 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कोठी के पास रविवार को एक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक 7 वर्षीय बच्ची की जान चली गई। मृतक बच्ची की पहचान तृषा (7) पुत्री देवराज निवासी गांव सलोंन मंडल, डाकखाना हरलोग व तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब तृषा पैदल जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार (HP 01D-7500) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तृषा को तुरंत सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुँचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया।

परिजनों द्वारा उसे एम्स बिलासपुर ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस थाना भगेड़ की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर बयान दर्ज किए। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और यातायात पुलिस भगेड़ द्वारा मामले की आगामी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News