Himachal: पेड़ों की चपेट में आए कार व स्कूटी सवार, 4 घायल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 01:28 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। राष्ट्रीय राजमार्ग - 707 पर ढांगू ढांक के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पहाड़ से अचानक कटे हुए एवं जले हुए 2 वृक्षों के टुकड़े सड़क पर आ गिरे। इस दौरान वहां से गुजर रही एक स्विफ्ट कार (एच. पी. 08ए-2355) और एक स्कूटी (एच. पी. 10बी-9435) इसकी चपेट में आ गए। हादसे में स्विफ्ट कार में सवार 2 व्यक्ति तथा स्कूटी पर सवार एक पुरुष व एक महिला घायल हो गए। घटना की सूचना संबंधित विभाग एवं प्रशासन को दे दी गई है।
उधर, ढांगू ढांक के समीप एन.एच. पर हुए इस हादसे को जंगल में शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई आग से जले पेड़ों के गिरने का परिणाम बताया जा रहा है। वहीं, मौके पर तैनात एन. एच. कर्मियों ने तत्परता व इंसानियत दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत सहायता प्रदान की तथा उपचार के लिए रोहड़ अस्पताल पहुंचाने में यथासंभव सहयोग किया।
इस हादसे में थरोच निवासी स्विफ्ट कार चालक सुरेंदर कुमार (41), पुत्र कली राम तथा रमेश कुमार (40), पुत्र रति राम तहसील नेरवा, जिला शिमला घायल हुए हैं। वहीं स्कूटी पर सवार रोहड़ के करासा गांव के राय पाल (44), पुत्र फेद्रुमल एवं उनकी पत्नी सुलोचना (37) भी घायल हुए हैं।

