Shimla: चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस गुमटी के पास से ही उड़ा ले गए 15 लाख के पाइप

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 05:29 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश की रजधानी शिमला के संजौली पुलिस थाना क्षेत्र से एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। यहां शनान पुलिस गुमटी के पास रखे गए करीब 15.20 लाख रुपए कीमत के 190 डीआई पाइप चोरी हो गए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार लोअर कब्रिस्तान संजौली के निवासी मनोहर लाल वर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 19 सितम्बर को उन्होंने 6 इंच के 190 डीआई पाइप मंगवाए थे और उन्हें शनान पुलिस गुमटी के पास सुरक्षित रखवाया था। शनिवार को जब वह मौके पर गए तो उन्होंने पाया कि सभी पाइप वहां से गायब थे। चोरी हुए पाइपों की कुल कीमत 15.20 लाख रुपए बताई जा रही है।

शिकायत मिलने के बाद संजौली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News