Shimla: झूठी गारंटियां देने वाले किस मुंह से चलाएंगे वोट चोरी अभियान : जयराम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 09:04 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में 10 झूठी गारंटियों के नाम पर जनादेश हथियाने वाले वाले कांग्रेस नेता अब किस मुंह से वोट चोरी अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अब कांग्रेस नेताओं को सड़क-चौराहे पर रोककर 10 गारंटियों का हिसाब मांग रहे हैं। इसका जवाब न मुख्यमंत्री के पास है और न ही मंत्री और विधायकों के पास है। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेता अब हिमाचल के लोगों से आंखें मिलने से कतराते हैं।

उन्होंने कहा कि एक वर्ष के भीतर 1 लाख पक्की नौकरियां देने वालों ने डेढ़ लाख से ज्यादा पद एक साथ समाप्त कर दिए और 15 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर सिर्फ मित्रों और अपने परिजनों का विकास हो रहा है और प्रदेश की जनता छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए तरस रही है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 100 वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा और दशहरे की बधाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News