Shimla: शातिरों ने ऐसे लिया नकली सोने पर लाखों का लोन, जानिए मामला

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 07:10 PM (IST)

शिमला (संतोष): राजधानी में नकली सोने पर बैंक से लोन लेकर फर्जीवाड़ा का एक और मामला सामने आया है। यहां एक बार फिर शातिरों ने नकली सोने की आड़ में एक बैंक को लाखों की चपत लगा दी। यूको बैंक की बीसीएस शाखा में नकली सोने के गहनों के आधार पर लोन लेकर बैंक को ठगने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस थाना न्यू शिमला में एक शख्स के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की शिकायत यूको बैंक बीसीएस शाखा प्रबंधक रजनी कपूर ने दी, जिस पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार आरोपी इंद्र सिंह पुत्र दिवा राम ने बैंक से सोने के गहनों के आधार पर दो बार गोल्ड लोन प्राप्त किया। आरोपी ने 9 फरवरी, 2023 को 2,41,875 रुपए और 14 मार्च, 2023 को 2,52,800 रुपए के गोल्ड लोन स्वीकृत करवाए। 12 सोने के गहनों को गिरवी रखा कर यह फर्जीवाड़ा किया गया है।

गहनों का मूल्यांकन कसुम्पटी स्थित भगवती ज्वैलर्स और कंडाघाट के अग्रवाल ज्वैलर्स द्वारा किया गया था, जिन्होंने इन गहनों को 22 कैरेट शुद्ध सोना बताया, लेकिन जब फोबोस गोल्ड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के कारर्पोरेट वैल्यूअर मनोज धोरदा ने ऑडिट किया, तो पाया गया कि गिरवी रखे गए गहने नकली थे। आरोपी ने बैंक को धोखा देने और आर्थिक लाभ प्राप्त करने के इरादे से यह जालसाजी की थी।

जब बैंक को इसकी जानकारी हुई और आरोपी से भुगतान करने को कहा गया, तो उसने लोन की राशि चुकाने से भी इंकार कर दिया। इस धोखाधड़ी के कारण बैंक को लगभग 5.60 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस ने इस मामले में भादंसं की धारा 420, 467 और 468 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी तथ्यों की गहराई से जांच की जा रही है।

पहले भी दर्ज हो चुके है ऐसे मामले
राजधानी शिमला में इस तरह के ठगी के मामले पहले भी सामने आ चुके है। इसी वर्ष जनवरी माह में शहर के दो बैंकों को 6 लोगों ने मिलकर 59.28 लाख रुपए की चपत लगाई थी। शातिरों ने नकली सोने के गहने गिरवी रखकर दोनों बैंकों से लोन लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News