बंगाणा पुलिस थाना के टाॅयलेट की खिड़की तोड़कर चोरी का आरोपी फरार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 12:09 PM (IST)

बंगाणा (शर्मा) : बंगाणा पुलिस थाना में चोरियों के मामले में गिरफ्तार आरोपी चोर टायलेट की खिड़की तोड़ कर फरार हो गया। मंगलवार को तड़के 4 बजे के आसपास चोर के फरार होने की सूचना है। बंगाणा पुलिस थाना के टायलेट की खिड़की से चोर के फरार होने की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया है। चोर के फरार होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में अब चप्पा-चप्पा छान रही है। हालांकि पुलिस थाना में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन आरोपी चोर पीछे से ही फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना में गिरफ्तार चोर संदीप कुमार 26 सुपुत्र सुखदेव सिंह पंजाब के अमृतसर जिला के बाब बकला के ठोठियां का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गत 1 सितम्बर को थाना क्षेत्र के बल्ह अघलौर क्षेत्र से पकड़ा था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके क्षेत्र में हुई चोरियों की तफ्तीश कर रही थी। इस दौरान 3 अक्तूबर को सुबह तड़के उक्त चोर टायलेट की खिड़की को तोड़ कर भाग निकला। एसपी ऊना के मुताबिक जिला के सभी पुलिस थानों को बंगाणा से आरोपी चोर के फरार होने बावत अलर्ट कर दिया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश