Shimla: उत्तराखंड से फरार आरोपी शिमला से गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 05:11 PM (IST)

हरिद्वार/शिमला (वार्ता): उत्तराखंड के हरिद्वार में न्यायालय के आदेश पर गैर-जमानती वारंट की तामील में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली रुड़की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम ने शिमला से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चैक बाऊंस मामले में न्यायालय हरिद्वार से जारी गैर-जमानती वारंट के तहत अभियुक्त अंशुल गुप्ता पुत्र रामकुमार गुप्ता को ठाकुर निवास, घोड़ा चौकी, शिमला से दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मूल रूप से मकान संख्या 598, आदर्श नगर, रुड़की, तहसील रुड़की, हरिद्वार का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News