Bilaspur: पुलिस ने जालंधर की इस बस्ती से धरा उद्घोषित अपराधी, जानिए किस मामले में था फरार
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 05:37 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा ने चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक उद्घोषित अपराधी को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बॉबी निवासी रमनपुर नकोदर (जिला जालंधर) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी बॉबी के खिलाफ 15 अक्तूबर, 2023 को थाना भराड़ी में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 व 34 के तहत चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच पूरी कर अदालत में चालान पेश किया था, लेकिन आरोपी एक बार भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। अदालत द्वारा कई बार सम्मन जारी करने के बाद भी जब वह हाजिर नहीं हुआ तो कोर्ट नंबर-2 घुमारवीं ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था।
मामला विशेष अन्वेषण शाखा को सौंपे जाने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी मौजूदा समय में रहमानपुरा-नकोदर (पंजाब) में देखा गया है। सूचना मिलते ही एचसी पंकज कुमार, एचएचसी रवि कुमार, राकेश कुमार और कांस्टेबल मनीष कुमार की टीम ने पंजाब में दबिश दी। पुलिस ने आरोपी को मोहल्ला सराह, बाजीगर बस्ती, रहमानपुरा से गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी पुलिस को कई बार चकमा दे चुका था, लेकिन इस बार पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए थाना भराड़ी पुलिस के हवाले किया जा रहा है।

