Solan: मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 10:47 PM (IST)
बीबीएन (शेर सिंह): बद्दी पुलिस टीम ने क्षेत्र में सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में फेस-3 बद्दी से एक ही रात में 3 मोटरसाइकिलें चोरी होने के संबंध में दर्ज मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों दिनेश कुमार उर्फ कांचा पुत्र सुनील कुमार निवासी शिवालिक नगर, सेक्टर-3, झाड़माजरी, बरोटीवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन (हिप्र), शालू पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव समलेटा, तहसील डलहौजी, जिला चंबा (हि.प्र.), अक्षय कुमार उर्फ क्षु पुत्र चैन सिंह निवासी गांव/डाकघर भगदार, तहसील डलहौजी, जिला चंबा (हिप्र) व मुकेश कुमार उर्फ नान पुत्र हीरा लाल गुप्ता निवासी गांव बरियापुर, तहसील अमेठी, जिला अमेठी (उ.प्र.) को पकड़ लिया है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों को धर दबोचा। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

