Kangra: विस्फोट से घायल हुई चौथी गाय ने भी तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 05:55 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): ज्वाली विधानसभा हलके में विस्फोट से अलग-अलग स्थान पर गायों की हुई मौत का मामला पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है। कुछ संस्थाओं का आरोप है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रशासन विस्फोट से हुई गायों की मौत को लेकर पुलिस प्रशासन अभी तक खाली हाथ है। वहीं 14 दिसम्बर को विस्फोट से फारियां में गंभीर रूप से घायल हुई गाय की भी मौत हो गई। लेकिन पुलिस प्रशासन विस्फोटक सामग्री कहां से आई और किसने रखी, अभी तक इसका पता नहीं लगा पाई है।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग सह प्रमुख सुरेश गुलेरिया ने कहा कि विस्फोटक सामग्री से गायों की मौत का होना गंभीर मामला है और इसे किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार गौवंश की सुरक्षा तो नहीं कर पा रही है लेकिन पौंग झील के किनारे बसे गांव में शातिर विस्फोटक सामग्री से उनकी जान लेने से बाज नहीं आ रहे। लेकिन न तो सरकार और न ही प्रशासन इस पर कोई कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। अगर शीघ्र ही इन संदिग्ध अपराधियों का प्रशासन ने पता नहीं लगाया तो विश्व हिंदू परिषद सरकार व प्रशासन के खिलाफ गौवंश को बचाने के लिए आंदोलन शुरू कर देगी।
प्रशासन करे कड़ी कार्रवाई

खब्बल की गौरी गोपाल गौ सेवा संस्था के सदस्य आचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि गायों पर अत्याचार करना केवल पशु समस्या नहीं है, बल्कि एक सामाजिक समस्या भी है। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि ऐसे संदिग्ध लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसे क्रूर अत्याचार गायों पर न हो पाएं।

वन्य प्राणी विभाग चौकसी बढ़ाए
इन दोनों संस्थाओं का मानना है कि पौंग झील वैटलैंड के साथ लगते गांव में इस तरह की विस्फोटक सामग्री से अवैध शिकार के बहाने पालतू पशुओं की हो रही मौत के लिए वन्य प्राणी विभाग भी पूरी तरह जिम्मेदार है। वन्य प्राणी विभाग को भी चाहिए कि इस तरह की विस्फोटक सामग्री पर सुरक्षा की दृष्टि से चौकसी बढ़ाई जाए और इस तरह के संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए।

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्म चंद वर्मा ने कहा कि 2 संदिग्ध लोगों से विस्फोटक सामग्री के बारे में पूछताछ की जा रही है और शीघ्र ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News