Kangra: खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरों ने दिया बारदात को अंजाम

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 07:21 PM (IST)

जयसिंहपुर (संदीप): पुलिस चौकी आलमपुर के अंतर्गत बरड़ाम में अज्ञात चोरों द्वारा बंद पड़े मकान की खिड़की की ग्रिल को तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। हालांकि चोरी कब हुई इसका सटीक अनुमान नहीं लगाया जा पा रहा है क्योंकि परिवार दिल्ली में रहता है। मकान मालिक दीप कुमार ने बताया कि उनकी बहू थुरल में थी, वहां से मंगलवार को पंचायत के किसी काम से बरड़ाम आई हुई थी। इस बीच उसने सोचा कि मकान की चाबी तो दिल्ली में है, लेकिन फिर भी बाहर से ही नजर मारती जाती हूं। मकान बाहर से पूरा बंद था और बरामदे में लगी ग्रिल भी बंद थी। बरामदे से ग्रिल के बाहर से सारे दरवाजे देखे जा सकते हैं। इतने में उसे आभास हुआ कि रसोई घर का दरवाजा खुला है और बर्तन साफ दिखाई दे रहे हैं।

जब उसने गौर से देखा तो दूसरे दो कमरों के दरवाजे भी टूटे हुए लगे। उसने इस बात की सूचना फोन पर दिल्ली में ससुराल बालों को दी। वीरवार को सुबह ही परिवार दिल्ली से घर पहुंचा तो मकान को खोलने पर पाया कि चोरों द्वारा पहले एक कमरे की खिड़की के बाहर के दरवाजे की कुंडियां तोड़ कर अंदर लगी ग्रिल को तोड़ा और फिर खिड़की के अंदर की ओर लगे दरवाजे की कुंडियां तोड़ कमरे के अंदर दाखिल हुए। फिर उस कमरे में लगे दरवाजे की कुंडी को तोड़ व पेच खोल कर क्रमवार दूसरे कमरे व किचन के दरवाजों की भी कुंडियां तोड़ उन्हें भी खोल लिया।

एक कमरे में रखी लोहे की अलमारियों को भी खोला गया और चोरी करने में कामयाब हो गए। मकान मालिक के अनुसार उन्होंने जेवर घर पर नहीं रखे थे इसलिए बच गए, जबकि शादियों में बरते गए हार व सुहागियों सहित खुले पड़े नोटों सहित कंबल आदि को ले गए हैं। हालांकि अभी तक परिवार सामान की छानबीन कर रहा है कि और क्या गया है। चोरी की इस वारदात से सनसनी फैल गई है। क्षेत्र में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी जीहण गांव में और गंदड़ के दो मकानों में इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिन मामलों में मकान मालिक घरों में नहीं रहते हैं।

कुछ मामलों में पुलिस रिपोर्ट हुई और कुछ में कीमती सामान न जाने के चलते रिपोर्ट भी नहीं की गई। क्षेत्र में बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं चिंता का विषय हैं। आखिर कैसे चोर इस प्रकार के मकानों को निशाना बना रहे हैं जो कुछ समय से बंद पड़े हों। बरड़ाम वाला मकान तो एकदम सड़क किनारे है और चारों ओर बाऊंडरी बाल लगी हुई है जिस कारण पड़ोसियों को भी चोरी हो जाने की भनक नहीं लगी। उधर, इस बारे में चौकी इंचार्ज आलमपुर मनोज कुमार से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर जाकर साक्ष्यों की जांच करने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News