ठियोग: दाेस्तों संग नहाने गए युवक की बलग खड्ड में डूबने से मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 09:04 PM (IST)

ठियोग (मनीष): ठियोग उपमंडल के तहत बलग खड्ड में नहाने से एक 17 वर्षीय युवक की डूब जाने के चलते मौत हो जाने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार यह युवक अपने मामा के घर टियाली आया हुआ था और अपने चार दोस्तों के साथ बलग खड्ड में नहाने चला गया। युवक के दोस्तों के अनुसार 17 वर्षीय आर्यन जोकि चौपाल का रहने वाला है वह अपने दोस्त श्रीराम तथा अरुण के साथ नहाने के लिए खड्ड में उतर गया जबकि सूर्यांश तथा हर्ष खड्ड के किनारे खड़े थे। इस दौरान पानी के तेज बहाव के चलते तीनों उसमें बहने लगे जिसे देख किनारे खड़े दोस्तों ने आवाजें लगाने शुरू कीं और आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गए जिन्होंने तीनों युवकों को खड्ड से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्वारा आर्यन को मृत घोषित किया गया जबकि श्रीराम तथा अरुण का प्राथमिक उपचार किया गया, दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News