Shimla: कृष्णानगर और ठियोग में नशा तस्कराें के ठिकाने पर पुलिस की दबिश, चिट्टे के साथ 3 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 06:00 PM (IST)
शिमला/ठियोग (संतोष/मनीष): शिमला पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने नशा माफिया पर शिकंजा कसते हुए 2 अलग-अलग मामलों में बड़ी कामयाबी हासिल की है। शिमला पुलिस की स्पैशल सैल और ठियोग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को 23.920 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला राजधानी शिमला के कृष्णानगर क्षेत्र का है। शिमला पुलिस की स्पैशल सैल को गोपनीय सूचना मिली थी कि कृष्णानगर स्थित एक सैट (आवास) में नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। इस सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां छापा मारा और 2 युवकों अंकुश उर्फ सुदामा और प्रवीण चौहान को 6.360 ग्राम चिट्टे के साथ रंगे हाथों धर दबोचा। स्पैशल सैल ने दोनों आरोपियों को सदर पुलिस थाना के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज किया है और अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नशा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई किसे की जानी थी।
दूसरी बड़ी कार्रवाई ठियोग पुलिस थाना की टीम ने की है। एएसआई अश्वनी और रंजन सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल बॉबी, हेमंत और अरुण की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जनोटी गांव में दबिश दी। पुलिस ने यहां संदिग्ध सुनील उर्फ सोनू (38) पुत्र चेत राम के घर पर छापा मारा और माैके से 17.560 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है।
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने दाेनाें मामलाें की पुष्टि की है। उन्हाेंने बताया कि पुलिस द्वारा यह कार्रवाई मिशन क्लीन-भरोसा के अंतर्गत अमल में लाई गई है, जिसका उद्देश्य जिले में नशा तस्करी के नैटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करना है। नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत पिछले 3 वर्षों में शिमला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 1000 से अधिक मामले दर्ज किए हैं, जिनमें 2000 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्हाेंने कहा कि कि नशाखोरों और पैडलरों के खिलाफ यह सख्ती भविष्य में भी जारी रहेगी।

