Shimla: युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने पर युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 10:51 PM (IST)
रामपुर बुशहर (नोगल): उपमंडल रामपुर में युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान शुभम गांव सनातली ग्राम पंचायत रचोली रामपुर बुशहर के रूप में हुई है। बीते दिनों उपमंडल रामपुर में एक युवती द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला घटित हुआ था। उसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया।
परिजनों ने युवक पर मोबाइल फोन में युवक की युवती के साथ बातचीत के बारे में भी जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्जकर युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को 3 दिन का पुलिस रिमांड दिया है। डीएसपी रामपुर बुशहर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

