Shimla: सड़क के किनारे पड़ा मिला 22 वर्षीय युवक का शव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 06:11 PM (IST)

शिमला (संतोष): जिला के चौपाल पुलिस थाना के तहत चौपाल-नरथा मार्ग पर औंधे मुंह पड़ा एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। चौपाल बस अड्डे से लगभग 250 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे यह युवक मृतावस्था में मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी व शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान उसकी माता रमा देवी द्वारा सुनील कुमार पुत्र गरीबू राम निवासी गांव रूइजा (नावणी) डाकघर पुलबाहल तहसील चौपाल के रूप में की।

फोरैंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए। मृतक की मौत ठंड लगने से हुई है या फिर अन्य कोई कारण है, इसके लिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और फोरैंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News