Shimla: डैंटल डाॅक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कृष्णानगर में नाले से बरामद हुआ शव

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 07:41 PM (IST)

शिमला (संतोष): शहर में डैंटल डाॅक्टर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत को लेकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और मौत के असली कारणों का पता लगाने के लिए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह राजधानी में लिफ्ट के समीप अतुल्य पार्किंग के पास कृष्णानगर क्षेत्र में नाले से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ था। इसे देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान शिमला के चक्कर क्षेत्र निवासी पंकज के रूप में हुई है, जो पेशे से डैंटल डाॅक्टर थे और शहर के मालरोड पर प्रैक्टिस करते थे।

जानकारी के अनुसार पंकज गुप्ता पिछले कई दिनों से लापता थे और इस संबंध में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही पुलिस थाना में दर्ज करवाई जा चुकी थी। उसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव की स्थिति और घटनास्थल की परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि पंकज की मौत किसी हादसे के चलते गिरने से हुई हो सकती है।

एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। घर के पारिवारिक रिश्तों व माहौल से लेकर अन्य सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News