हिमाचल में इस दिन तक साफ रहेगा मौसम, जानिए अपडेट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 11:09 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। देवभूमि हिमाचल प्रदेश इन दिनों अपने सबसे मनमोहक रूप में है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक यानी 20 अक्टूबर तक आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है, जिससे यह समय पहाड़ों की यात्रा के लिए बेहतरीन बन गया है।

पर्यटन प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारी बर्फबारी के बाद बंद हुआ रोहतांग दर्रा अब एक बार फिर खोल दिया गया है। करीब दो फीट मोटी बर्फ की चादर ओढ़े इस दर्रे को पार करने की अनुमति फिलहाल केवल शक्तिशाली फोर-बाई-फोर (4x4) वाहनों को ही दी जा रही है। मंगलवार को लगभग 25 वाहनों ने इस बर्फीले मार्ग से रोहतांग की यात्रा की।

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) दिन-रात काम कर रहा है और रोहतांग से कोकसर तक सड़क को सामान्य यातायात के लिए जल्द बहाल करने में जुटा है। एक बार यह मार्ग साफ होते ही, सभी प्रकार के पर्यटक वाहन वहां तक जा सकेंगे। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नियमों के अनुसार, प्रतिदिन केवल 1200 पर्यटक वाहनों को ही ऑनलाइन परमिट के माध्यम से रोहतांग जाने की अनुमति मिलेगी।

हालांकि, प्रदेश के मौसम में एक दिलचस्प बदलाव देखा जा रहा है। जहां दिन में मैदानों और पहाड़ों पर तेज धूप निकल रही है, वहीं शाम होते ही ठंड का असर शुरू हो जाता है। मौसम की इस दोहरी प्रकृति (दिन में गर्मी, शाम को ठंड) के कारण लोगों में सर्दी-जुकाम, बुखार और गले में खराश जैसी मौसमी बीमारियां बढ़ गई हैं।

पिछले दो दिनों से, खासकर शिमला में, शाम ढलते ही बरसात जैसी घनी धुंध छाई रहती है। सूरज की चमक के बावजूद अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है, जो यह दर्शाता है कि पहाड़ों पर अब सर्दी दस्तक देने लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News