हिमाचल में 4 दिन तक नहीं थमेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 10:18 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने के आसार हैं, जिसकी शुरुआत आज से हो रही है। इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है। यह मौसमी बदलाव एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, और अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी से आ रही उच्च नमी के कारण होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य में 8 अक्तूबर तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है। बारिश की गतिविधियाँ 5 से 7 अक्तूबर के दौरान सबसे अधिक रहने की संभावना है, जिसमें 6 अक्तूबर को तीव्रता चरम पर होगी। 4 से 7 अक्तूबर के बीच कुछ स्थानों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि होने की भी आशंका है।
5 और 6 अक्तूबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 5 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश और 6 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। 7 अक्तूबर को भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। 9 अक्तूबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है।
जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों के लिए अलर्ट जारी किए हैं:
5 अक्तूबर: ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। चोटियों पर बर्फबारी के भी आसार हैं।
6 अक्तूबर: चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और लाहौल-स्पीति में भारी से बहुत भारी बारिश-बर्फबारी व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। किन्नौर, हमीरपुर और ऊना के लिए येलो अलर्ट रहेगा।
7 अक्तूबर: ऊना, चंबा और कांगड़ा के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
शिमला जिले के लिए 5 से 7 अक्तूबर तक अंधड़ का अलर्ट जारी किया गया है।