नाके पर पुलिस ने रोका ट्रक तो मिला 844 किलो चूरा पोस्त

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 12:30 PM (IST)

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के धौलाकुआं में माजरा पुलिस ने नाका लगा रखा था। पुलिस ने वहां से गुजरने वाले एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली तो पुलिस ने नशे की भारी भरकम खेप बरामद की है। पुलिस ने यहां पर एक ट्रक से 844 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में चुरा पोस्त की खेप पांवटा साहिब की तरफ लाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर माजरा पुलिस ने धौलाकुआं में नेशनल हाईवे पर नाका लगाया नाके के दौरान देर रात को सामने से एक ट्रक (एचआर 58-ए -8028) आया, तो पुलिस ने रोककर तलाशी ली। गाड़ी में किसी कंपनी का सामान था। 

जब पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल की तो ट्रक के अंदर से 21 बोरियां बरामद हुई, जिसमें 844 किलो 200 ग्राम चूरा-पोस्त रखा हुआ था। पुलिस ने ट्रक के चालक रविंदर कुमार निवासी यमुनानगर हरियाणा व परिचालक रवि कुमार निवासी हरियाणा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू हर दी है। डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News